शराब तस्करी का अजब तरीका, बाइक की टंकी को ही बना दिया तहखाना, तस्कर फरार

शराब तस्करी का अजब तरीका, बाइक की टंकी को ही बना दिया तहखाना, तस्कर फरार

- इटाढ़ी गुमटी पर पुलिस को मिली सफलता, तेल टंकी खुलते ही भौचक हुई पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

एक कहावत है, तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात। यह कहावत चरितार्थ हो रही है आजकल शराब तस्करी पर, जहा पुलिस की चौकसी बढ़ने पर उससे बचने के लिए शराब तस्करों द्वारा अजीब-अजीब तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका ताजा मिशाल मुफस्सिल थाने के इटाढ़ी गुमटी पर देखने को मिला। जहा तस्कर द्वारा बाइक की तेल टंकी से तेल सप्लाई रोक उसके नीचे शराब तस्करी का तहखाना बना दिया गया था।

वही पेट्रोल आपूर्ति के लिए अलग से प्लास्टिक डिब्बे का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने जब उक्त बाइक की तलाशी ली तो उसमें से 40 टेट्रा पैक शराब मिला। हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मगर, पुलिस द्वारा उसको चिन्हित कर लिया है। मुफस्सिल थाना के इटाढ़ी गुमटी स्थित चौकी इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया की गुमटी पर बाइक जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो तीन बाइक की तलाश की जा रही थी।

इसी बीच एक पैशन प्रो बाइक आयी जहा सिपाहियों द्वारा बाइक रुकवाया गया। हालांकि, बाइक चालक बाइक को खड़ा किया व धीरे से बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस को थोड़ा शक हुआ तो बाइक की तलाशी ली गई। जहा सीट वगैरह खुलने के बाद तेल टंकी से कुछ नजर आया। टंकी खुलने के बाद सब कुछ साफ हो गया। तेल टंकी के नीचे 40 टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब पायी गई। पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर लिया।

वही, तस्कर की पहचान करने की कोशिश की गई। जिसकी पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है। थाना इंचार्ज ने बताया कि तस्कर द्वारा बाइक में तेल टंकी में तेल न रख अलग डिब्बे से पाइप के सहारे बाइक का संचालन करता था। जबकि, टंकी को तहखाना बना शराब तस्करी के कार्य मे लाता था।