झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

केटी न्युज/ मऊ  

कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक रिहायशी मडई में आग लगने से मां के साथ मासूम बच्चों सहित 5 लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद मृत्यु की घटना सुनते ही तत्काल मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता को तत्काल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार  कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की देर रात लगभग नव बजे एक रिहायशी मड़ई  में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से मां सहित चार मासूम बच्चे भयावह आग की भेंट चढ़ गए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर 32 वर्ष अपने पति से विवाद के बाद तीन बच्चों अभिषेक 12 वर्ष, दिनेश 10 वर्ष, अंजेश 6 वर्ष के साथ पिछले 5 वर्षों से कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही गुड्डी की बहन की एक पुत्री चांदनी 14 वर्ष भी उनके साथ यहां रह रही थी।

मंगलवार की देर रात अचानक मड़ई में आग लग गई ग्रामीणों के आकलन में बताया गया कि चूल्हे की चिंगारी से खाना बनाने के उपरांत  चूल्हे से पूस से बने मड़ई में आग लगी है जिसमें इन पांचों लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। इस दुखद एवं दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपदा के तहत प्रत्येक मृतक को चार लाख की सरकारी सहायता तहसील स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए। घटना के कुछ देर बाद डीआईजी आजमगढ़ मंडल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल सारी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। रातों रात सभी मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और मऊ जनपद के तमसा नदी पर पांचों शवों का एक साथ पूरी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है इसकी जांच होनी चाहिए।