खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग दो हलवाई झूलसे
केटी न्यूज/मऊ
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाबा के पूरा गाँव में पुजा कार्यक्रम के लिए खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से दो बावर्ची झुलस गए उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर बाबा के पूरा गांव में शुक्रवार को पूजा कार्यक्रम चल रहा था । पूजा के कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए हरी विलास गुप्ता पुत्र राजपथ गुप्ता 50 वर्ष निवासी ताजोपुर थाना सराय लखंसी व एक हेल्पर रवि पुत्र रामजन्म 16 वर्ष निवासी खोडरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर आए हुए थे अभी वह खाना बना ही रहे थे कि उसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई दोनों बावर्ची आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया