मारपीट के आरोपितों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार, हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती

राजपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव पहुंच मारपीट के आरोपितों के घर इश्तेहार चश्पाया। वहीं, पुलिस ने इस दौरान कहां कि यदि निर्धारित समय तक आरोपित न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण नहीं करते है तो उनकी संपति भी कुर्क की जाएगी।

मारपीट के आरोपितों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार, हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव पहुंच मारपीट के आरोपितों के घर इश्तेहार चश्पाया। वहीं, पुलिस ने इस दौरान कहां कि यदि निर्धारित समय तक आरोपित न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण नहीं करते है तो उनकी संपति भी कुर्क की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में होली के दिन हुई मारपीट की घटना में लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपित फरार चल रहे हैं। बता दें की मारपीट की इस घटना में पीड़ित पक्ष द्वारा गोलू सिंह, सुधीर सिंह, चंदन सिंह तीनों पिता राधाकृष्ण सिंह, पवन सिंह पिता राजू सिंह, शुभम सिंह, शिवम सिंह दोनों पिता लांगा सिंह, नीतिश सिंह पिता स्व. सच्चिदानंद सिंह, अभिषेक सिंह पिता कामता सिंह को नामजद किया गया था, जिनके घर नोटिस चश्पाया गया है। 

विदित हो कि होली के दिन जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष के चंचला देवी, कुसुम देवी, झुना पासवान सहित चार लोग घायल हो गए थे। गांव में दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष के तरफ से फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में पीड़ित नींबू लाल पासवान ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।