अबुधाबी में हुई डुमरांव के कामगर की मौत, सदमे में है परिजन शव आने कर रहे इंतजार
_ आठ दिन पहले हुई है मौत, नहीं पहुंचा शव
केटी न्यूज/ डुमरांव
डुमरांव अनुमंडल के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंवा गांव के एक कामगर की मौत दुबई के आबुधाबी में हो गई है। मृतक छोटे लाल का उम्र 42 वर्ष सोवां गांव निवासी स्व परमानंद राम के पुत्र थे। वे दो साल पहले आबुधाबी में मजदूरी करने गए थे। ग्रामीण सूत्रों की मानें पिछले कुछ दिनों से उनका तबियत खराब चल रहा था और चार अप्रैल को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई है। अगले दिन वहीं रहने वाले गांव के ही दूसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी।
वे किसी कम्पनी में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात थे। इस मनहूस खबर के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घर में उसकी पत्नी सबिता के साथ पांच संताने (दो बेटी व तीन पुत्र) हैं। बेहतर भविष्य की आश में विदेश गए छोटे लाल की मौत से परिजन गहरे सदमे में है। फिलहाल परिजन उनके शव आने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे कंपनी द्वारा अभी तक शव भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ते जा रही है।