औचक निरीक्षण में रामदास राय के डेरा ओपी पहुंचे डुमरांव एसडीपीओ मचा हडकंप
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार को रामदास राय के डेरा ओपी का औचक निरीक्षण किया। दोपहर के वक्त अचानक ओपी पहुंचे डीएसपी को देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। उन्होंने सर्वप्रथम थाना की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी देख गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द सफाई का निर्देश दिया।
केटी न्यूज/सिमरी
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार को रामदास राय के डेरा ओपी का औचक निरीक्षण किया। दोपहर के वक्त अचानक ओपी पहुंचे डीएसपी को देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। उन्होंने सर्वप्रथम थाना की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी देख गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द सफाई का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने संचिकाओं के रखरखाव, साफ सफाई की व्यवस्था आदि का जायजा लिया और दर्ज कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लंबित कांडों की लंबी फेहरिस्त देख वे बिफर उठे और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चोरी, जमीन विवाद, मारपीट आदि से संबंधित मामलों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। वही, उन्होंने कहा कि यह ओपी यूपी की सीमा से सटा है, जिस कारण शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखनी है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हर समय मुश्तैद रहने की नसीहत दी।