टेंपो में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, 911 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद, एक गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को टेढ़की पुल के समीप एक सामान ढोने वाले टेंपो को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें बने तहखाने से 911 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। जिसकी मात्रा लगभग 164 लीटर बतायी जाती हैं। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया चालक स्थानीय वंशराज राय की गली निवासी गोलू कुमार शर्मा पिता राजेश शर्मा हैं। जो इस धंधे में शामिल हैं।
- नव वर्ष से पूर्व शराब के स्टॉक का तस्करों का मंसूबा पुलिस ने किया फेल
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को टेढ़की पुल के समीप एक सामान ढोने वाले टेंपो को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें बने तहखाने से 911 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। जिसकी मात्रा लगभग 164 लीटर बतायी जाती हैं। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया चालक स्थानीय वंशराज राय की गली निवासी गोलू कुमार शर्मा पिता राजेश शर्मा हैं। जो इस धंधे में शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी कर कड़ी पूछताछ की जा रही हैं। इस संबंध में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो शराब की बड़ी खेप लेकर यूपी से डुमरांव इलाके में पहुंचा हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में डीआईयू की टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी। इसी दौरान टेढ़की पुल के समीप एक ऑटो आता दिखाई दिया। जिसकी तलाशी ली गयी तो कुछ नहीं मिला। जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई बरती तो उसने सारा राज खोल दिया। पुलिस ने जब टेंपो के तहखाने को देखा तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गयी। तहखाना पूरी तरह से शराब की पेटियों से भरा था। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टेंपो और शराब को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया।