अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के समीप स्थित एक रेस्टुरेंट के पास से एक युवक को पिस्टल तथा चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
-- गुप्त सूचना पर नया भोजपुर पुलिस को मिली सफलता, आवश्यक पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
फोटो -
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के समीप स्थित एक रेस्टुरेंट के पास से एक युवक को पिस्टल तथा चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पुराना भोजपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह पिता स्व. उमाशंकर सिंह के रूप में हुई है। उसे जेल भेजने के साथ ही पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।

इस संबंध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर ढाबा फेमिली रेस्टुरेंट के समीप एक युवक अवैध असलहे के साथ घुम रहा है तथा वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी की गई। इस दौरान वह पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल तथा चार कारतूस मिले है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुश्तैद है तथा हर दिन थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

