घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को रॉड से मारा, इलाज के दौरान मौत, पति गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआइ मैदान स्थित मोड़ के पास घरेलू विवाद में पति ने लोहे के रॉड से मारकर 40 वर्षीय पत्नी को घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जहा इस मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को रॉड से मारा, इलाज के दौरान मौत, पति गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर  

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआइ मैदान स्थित मोड़ के पास घरेलू विवाद में पति ने लोहे के रॉड से मारकर 40 वर्षीय पत्नी को घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जहा इस मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला रविवार की रात की है। जहा आई-आई टी मोड़ निवासी राहुल गुप्ता देर रात घर पहुंचा इसी बीच किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी रीमा देवी से विवाद हो गया। वाद-विवाद के दौरान उसने गुस्से में रीमा देवी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उसे गम्भीर चोटें आई तथा वह खून से लथपथ हो जमीन पर गिर गई। आनन-फानन में परिजन व पड़ोसियों ने मिलकर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। मगर, गम्भीर चोट लगने से रीमा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पर एसपी शुभम आर्य व प्रभारी थानाप्रभारी रमन कुमार अस्पताल पहुंचे। जहा पूछताछ के बाद मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भिजवाया गया। वही, पुलिस ने आरोपित पति राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जिनसे थाने पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

प्रभारी थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया सूचना पर पुलिस पहुंच मामले की जानकारी के साथ आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।