जमीन विवाद में अरक में चटकी लाठियां, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया एफआईआर
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है। जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के बदलू गोंड ने अपने आवेदन में बताया है
कि वह सोमवार को अपने पुराने झोपड़ी के जगह नया झोपड़ी लगा रहा था, इसी दौरान वहां पहुंचे नामजदों ने झोपड़ी लगाने से मना करते हुए मारपीट करने लगे जिससे मेरे घर के लोग जख्मी हो गए। बदलू ने गांव के ही देव कुमार पांडेय, गुड़ु पांडेय सहित कुल तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।
वहीं दूसरे पक्ष के देव कुमार पांडेय ने आरोप लगया है कि पहला पक्ष मेरे जमीन पर जबरदस्ती झोपड़ी लगा रहे और जब मैने अपनी जमीन पर झोपड़ी लगाने से मना किया तो सभी एकजुट हो मेरे साथ मारपीट करने लगे। देवकुमार ने बदलू गोड़, चंदन गोंड़ समेत कुल चार लोगों को आरोपित किया है। पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।