मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते दो धराये, केस दर्ज
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध रूप से बिजली जलाने के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत डुमरांव व कोरानसराय थाना क्षेत्र के एक-एक उपभोक्ताओं को मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा। जिनके खिलाफ अलग-अलग आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा डुमरांव व चौंगाई के कनीय विद्युत अभियंताओं ने जुर्माना लगाते हुए दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध रूप से बिजली जलाने के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत डुमरांव व कोरानसराय थाना क्षेत्र के एक-एक उपभोक्ताओं को मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा। जिनके खिलाफ अलग-अलग आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा डुमरांव व चौंगाई के कनीय विद्युत अभियंताओं ने जुर्माना लगाते हुए दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डुमरांव जेई मनीष कुमार ठाकुर ने शहर के अक्षयवर लाल गली के एक उपभोक्ता पर 15356 रुपये जबकि चौंगाई जेई शैलेश कुमार ने थाना क्षेत्र के कोरान नहर के समीप निवासी उपभोक्ता पर 5915 रुपये का जुर्माना लगाया है। बिजली अधिकारियों के इस कारवायी से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।