होली के दिन तस्करी पर नकेल, शराब की खेप के साथ दंपति समेत छह गिरफ्तार
- महरौरा व खलवा ईनार के पास से पुलिस को मिली सफलता, दूसरी बार पकड़ी गई महिला तस्कर
केटी न्यूज/डुमरांव
होली के दिन डुमरांव पुलिस अपनी मुश्तैदी से शराब तस्करों पर भारी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने दो जगहों से शराब की खेप के साथ ही एक दंपति समेत कुल पांच तस्कर तथा एक शराबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों की एक अपाचे बाइक भी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने महरौरा में शराब तस्करी की सूचना पर घुरूल यादव के घर छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान उसकी पत्नी गंगाजली देवी ने पुलिस को देखते ही एक थैले में रखे शराब को नहर में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद करने के साथ ही दंपति को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को 3.5 लीटर विदेशी शराब मिला। वही मौके पर डुमरांव हरिजी के हाता निवासी छोटक यादव को भी पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया।
वही दूसरी तरफ एनएच 120 पर खलवा ईनार के पास वाहन चेकिंग चला रही पुलिस ने एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवको को आते देख उन्हें रूकने का इशारा किया तो चालक बाइक की स्पीड बढ़ा भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया तथा तलाशी ली तो एक थैले से 10.5 लीटर देशी चुलाई शराब मिला। इसके बाद बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के साथ ही अपाचे बाइक भी जब्त कर लिया।
तस्करों की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी अखिलेश कुमार, योगेन्द्र नट तथा भरत नट के रूप में हुई है। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने इसकी पुष्टि की है।