गरीबों की थाली में प्रसाद, भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान का 20वां भोजन बैंक अभियान

बक्सर जिले में रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक ने अपने अनवरत 20वें सप्ताह का सफल आयोजन किया। रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों और गरीबों को प्रसाद रूपी मुफ्त भोजन कराकर समाजसेवा की यह श्रृंखला और मजबूत हुई।

गरीबों की थाली में प्रसाद, भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान का 20वां भोजन बैंक अभियान

-- स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़ाया हाथ, अगले रविवार को फिर होगा आयोजन

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले में रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक ने अपने अनवरत 20वें सप्ताह का सफल आयोजन किया। रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों और गरीबों को प्रसाद रूपी मुफ्त भोजन कराकर समाजसेवा की यह श्रृंखला और मजबूत हुई।

कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों और अधिवक्ताओं ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा” है और गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है। अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, राकेश कुमार, ललन राम एवं संतोष राय ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल गरीबों के जीवन में राहत देती है

बल्कि समाज को एकजुट होकर मानवीय मूल्यों के पालन का संदेश भी देती है। इस अवसर पर मनोज वर्मा एवं पुत्र ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर योगदान दिया, जबकि दीना नाथ यादव (अध्यक्ष कार्यपालक सहायक संघ बक्सर) और कमल मल्होत्रा ने आर्थिक सहयोग कर संस्था को मजबूती दी। संस्थान की पूरी टीम ने सहयोगकर्ताओं का आभार जताया।

भोजन वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इनमें लक्ष्मी नारायण जी, बाला जी, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभात शर्मा, मनोज गुप्ता, इमरान शामसी, हुसैन राजा, माहिरा राजा, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, आरव कुमार, मुनी कुमारी, गुड्डू लाल, अजित वर्मा, संजीत सिंह, अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव, विक्की बारूद, गोविन्द गुप्ता, अर्जुन कुमार, चन्दन उपाध्याय, धन जी सिंह, अजित कुमार, राज कुमार, रौशन पाण्डेय, प्रीतम कुमार सहित अनेक समाजसेवी और अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता राजेश, भुआली वर्मा एवं ललन राम ने सहयोगकर्ताओं और उपस्थित गणमान्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ऐसे पुण्य कार्य में हर कोई तन-मन-धन से जुड़कर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाए।

संस्थान ने घोषणा की कि अगला भोजन बैंक कार्यक्रम 31 अगस्त को रविवार सुबह नौ बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया जाएगा। संस्था ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराने के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।