दुलौर में सड़क हादसे में केसठ निवासी महिला की मौत, नवजात पोते को देखकर लौट रही थी घर
रविवार की सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप हुआ, जहां बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

केटी न्यूज/केसठ
रविवार की सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप हुआ, जहां बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान केसठ गांव निवासी श्रीराम साह की 59 वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है। परिवार वालों के अनुसार, चिंता देवी सात दिन पूर्व अपनी बेटी मानसी के यहां आरा स्थित एक निजी अस्पताल में पोते के जन्म की खुशी में मिलने गई थीं। रविवार की सुबह वे अपने बड़े बेटे धनजी के साथ बाइक से गांव लौट रही थीं। इसी दौरान दुलौर के पास अचानक बाइक के सामने मवेशी आ जाने से असंतुलित होकर दोनों गिर पड़े। हादसे में चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए जगदीशपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के दामाद विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि उन को अपनी बेटी और नवजात पोते से मिलने की बहुत इच्छा थी,
लेकिन लौटते समय यह दुखद हादसा हो गया। चिंता देवी अपने पीछे चार बेटियां लक्ष्मी, धनवंती, मानसी, प्रिया और तीन बेटे धनजी, राजू, नीतीश को छोड़ गई हैं। घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।