कांग्रेस की माई बहन मान योजना तहत बक्सर में आयोजित हुआ चौपाल -- चौपाल में बोले पूर्व जिलाध्यक्ष हमारी सरकार बनते ही 24 घंटे में लागू होगी योजना

बक्सर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में माई बहन मान योजना को लेकर एक विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की सांच को लोगों तक पहुंचाना था।

कांग्रेस की माई बहन मान योजना तहत बक्सर में आयोजित हुआ चौपाल -- चौपाल में बोले पूर्व जिलाध्यक्ष हमारी सरकार बनते ही 24 घंटे में लागू होगी योजना

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में माई बहन मान योजना को लेकर एक विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कांग्रेस पार्टी की सांच को लोगों तक पहुंचाना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला देवी ने की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज ने कहा कि यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो माई बहन मान योजना सरकार गठन के 24 घंटे के भीतर लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगी, जो सीधे तौर पर महिलाओं के जीवन में बदलाव लाएगी।

डॉ. पांडेय ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों पर अमल करने वाली पार्टी है। उन्होंने भाजपा और अन्य दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी मौसम में कई पार्टियां लुभावने वादे लेकर आएंगी, लेकिन जनता को कांग्रेस की नीयत और नीति पर भरोसा रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक खुशहाली पहुंचाना है। महिला, युवा, किसान, बेरोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर कांग्रेस गंभीरता से चिंतन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से पलायन कर रहे युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने की योजना तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें अपना घर छोड़ने की मजबूरी न हो।