शिक्षक को स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने मारी छह गोली मौत
केटी न्यूज / गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूल जाने के दौरान शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। वही घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना को अंजाम उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में अपराधियों द्वारा दिया गया। जब मृतक शिक्षक अरविन्द यादव घर से स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह गोली की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका। बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पूर्व मुखिया व प्रमुख के पिता की गोली मारकर की हत्या। लगातार अपराधियों ने 6 राउंड मारी गोली। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस।