संदेहास्पद स्थिति में मां बेटी की मौत
रात मे पानी पीने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, बाल्टी में मरा मिला साप का बच्चा
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव में संदेहास्पद स्थिति में मां बेटी की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक में उमेश पाण्डेय की 40 वर्षीय पत्नी शंकुतला देवी व उनकी 8 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी बताई जाती है। घटना रविवार की है। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात बाल्टी
में पानी भरकर घर गया था। आधी रात के बाद मां बेटी ने अपनी प्यास बुझाने के लिए घर में रखे बाल्टी के पानी का सेवन किया। पानी पीने के दो घंटे बाद मृतिका छोटी कुमारी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने लगा। जिसे परिवार के लोगों ने नावानगर सीएचसी में इलाज के लिए ले गए। सीएचसी के चिकित्सक ने छोटी की स्वास्थ्य स्थिति भांपते हुए बक्सर रेफर कर दिया। बक्सर ले
जाने के क्रम में छोटी ने दम तोड़ दिया। परिजन छोटी का शव वापस घर लेकर पहुंचे, तो शंकुतला देवी की स्वास्थ्य भी खराब होने लगी थी। यह देख परिजनों ने पानी भरी बाल्टी को देखा तो उसमें सांप का बच्चा ( पोआ ) मरा हुआ पड़ा था। जिसके बाद परिजनों ने शंकुतला देवी को कंजिया ठाकुरजी धाम लेकर पहुंचे। जहां उसकी भी मौत हो गई। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें किसी भी माध्यम से नहीं मिली है।