कोरानसराय में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच जख्मी, तीन की हालत गंभीर
गुरूवार को कोरानसराय में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग जख्मी हो गए है। जख्यिमों में तीन सगी बहनों व एक भाई के अलावे एक पिकअप चालक शामिल है। इनमें तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

-- कोरानसराय नहर पुल के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक ही परिवार के चार जख्मी, कान्धी फिल्ड के पास पेड़ से टकराई पिकअप, चालक गंभीर
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को कोरानसराय में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग जख्मी हो गए है। जख्यिमों में तीन सगी बहनों व एक भाई के अलावे एक पिकअप चालक शामिल है। इनमें तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पहली घटना कोरान सराय-बगेन मार्ग पर नहर पुल के समीप की है। अहले सुबह यहां एक बाइक व ट्रक की टक्कर में तीन युवती व एक किशोर जख्मी हो गए। सभी एक ही बाइक पर सावार थे तथा आपस में सगे भाई बहन है। आनन-फानन में सभी घायलों को कोरान सराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद डायल 112 नंबर पुलिस उन्हें लेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची।
अनुमंडलीय अस्पताल में दो युवतियों की नाजूक स्थिति को देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की तीनों पुत्रियां खुशबू कुमारी, कुसुम कुमारी, सुमन कुमारी तथा 15 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार बुधवार को ही
एक ही बाइक पर सवार होकर नवानगर थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव स्थित रिश्तेदारी में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से गुरूवार की सुबह सभी लौट रहे थे, इसी दौरान कोरानसराय बड़ी नहर पुल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से सभी जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी कुसुम कुमारी और सुमन कुमारी को रेफर कर दिया गया है।
-- पेड़ से टकराई अनियंत्रित पिकअप, चालक जख्मी, हालत गंभीर
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर कोरानसराय थाना क्षेत्र के कान्धी फिल्ड के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है।
राहगीरों की सूचना पर पहंुची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी पिकअप चालक को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया तथा उसके स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही उसके स्वजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए।जख्मी चालक की पहचान मलियाबाग निवासी अशोक कुमार साह के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया है। वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अपनी पिकअप लेकर कोरानसराय की तरफ से डुमरांव की ओर तेजी से आ रहा था। जैसे ही वह कोरानसराय से आगे बढ़ा तथा कान्धी फिल्ड के समीप पहंुचा कि अचानक उसका नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया तथा पिकअप पेड़ से टकरा गई। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।