इजरी श्रीरामपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रविवार की दोपहर 33 केवीए के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीरामपुर मोड़ के पास की है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी गुप्तेश्वर गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र दिलीप गुप्ता के रूप में हुई है।
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार की दोपहर 33 केवीए के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीरामपुर मोड़ के पास की है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी गुप्तेश्वर गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र दिलीप गुप्ता के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उसके छत के उपर से 33 केवीए का हाई टेंशन तार गुजर रहा था। वह युवक दोपहर में धूप का सेवन करने छत पर गया था, इसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों द्वारा मुआवजे व तार हटाये जाने को लेकर बक्सर-इटाढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि, आधे घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन के पहुंचने व आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इजरी श्रीराम निवासी गुप्तेश्वर साह का 16 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार घर की छत पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान किसी कारणवश छत के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के बीच चिख पुकार मच गई। जिसे सुन उसके घर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान ग्रामीणों में बिजली विभाग केे प्रति आक्रोश गहरा गया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही इटाढ़ी रेलवे गुमटी पोस्ट इंचार्ज चन्दन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे, उसी दौरान कही से आ रहे सदर डीएसपी धीरज कुमार भी जाम स्थल पर रूक गए। डीएसपी व इंचार्ज ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र से मोबाइल फोन पर बात करा कर मदद का आश्वासन दिया, उसके बाद जाम समाप्त किया गया। इस दौरान लगभग आधा घंटा सड़क जाम रहा। मुफस्सिल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम खत्म कराया गया। वही, शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।