एनएच 922 पर चलती ट्रक का टायर फटा, खड़ी ट्रक मारी टक्कर
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के पास रविवार सुबह की है घटना
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
एनएच 922 पर एक चलती ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो आगे खड़ी ट्रक में टकरा गई। इस टक्कर में उक्त ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा चालक को आंशिक चोटें आई है। घटना रविवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के पास की है।
इस घटना में चलती ट्रक का इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रविवार सुबह एक 18 चक्का ट्रक पटना बक्सर एन एच 922 से होकर गुजर रहा था कि अचानक चौकियां गांव के पास उसका एक टायर फट गया। जिससे ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया। उसके बाद ट्रक ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर मारी दी।
जिससे टायर फटने वाली ट्रक का इंजन का परखच्चे उड़ गया हालांकी इस घटना में ट्रक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक भोजपुर जिला के सहार से यूपी के बलियां जा रही थी। ट्रक चालक गोपाल गिरी जो गड़वार थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के यूपी का रहने वाला बतया जाता है।
ट्रक चालक ने कहा कि जैसे हीं टायर फटा तो मैं सीट को फोल्ड कर पीछे के तरफ आ गया जिससे मेरी जान बच गई। वही, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।