डुमरांव में ट्रैन से गिर एक युवक की मौत, नहीं हो सकी है पहचान
दानापुर डीडीयू रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन से गिर एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना बीती रात डुमरांव पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से लगभग 2 किलोमीटर पश्चिम की बताई जा रही है।

- डुमरांव पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को रखवाया सुरक्षित
केटी न्यूज/डुमरांव
दानापुर डीडीयू रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन से गिर एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना बीती रात डुमरांव पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से लगभग 2 किलोमीटर पश्चिम की बताई जा रही है।
इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा शव को सुरक्षित रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। आशंका जताई जा रही है कि वह चलती ट्रैन से गिर गया होगा, जिस कारण उसकी मौत हो गई होगी।
डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने इस संबंध में बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा नियमों के मुताबिक 72 घंटे के लिए उसे सुरक्षित रखवाया है। वहीं, उसकी तस्वीर को भी सोसल मीडिया व साइबर सेनानी गु्रप में डाल पहचान की अपील की गई है।