राजपुर का रहने वाला था चौसा में ट्रेन हादसे का शिकार युवक, परिजनों में छाया मातम

चौसा में ट्रेन से गिर जान गंवाने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी कला गांव निवासी अजय सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह, पटना में ओला कैब चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते है। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।

राजपुर का रहने वाला था चौसा में ट्रेन हादसे का शिकार युवक, परिजनों में छाया मातम

-- पटना में ओला कैब का संचालन करता था मृतक, दिल्ली में रहता है परिवार

केटी न्यूज/चौसा।

चौसा में ट्रेन से गिर जान गंवाने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी कला गांव निवासी अजय सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह, पटना में ओला कैब चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते है। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली में बसा है, लेकिन वे अपनी मेहनत से घर का खर्चा उठाने के लिए अकेले पटना में रहकर संघर्ष कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम वे ट्रेन से पटना जा रहे थे। इसी दौरान सफर के बीच किसी कारणवश असंतुलित होकर रेलगाड़ी से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने शव को ट्रैक किनारे पड़ा देखा तो तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उनके पॉकेट से मिले वोटर कार्ड के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही परिजनों को बुलाया गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके हवाले कर दिया गया।

अचानक हुए इस दर्दनाक मौत से पुरैनी कला गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। जहां एक ओर गांव के लोग गहरी संवेदना जता रहे हैं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।