बक्सर में भोजन बना मौत का कारण : दहीवर गांव में पिता-पुत्र की मौत, पांच की हालत नाजुक

बक्सर में भोजन बना मौत का कारण : दहीवर गांव में पिता-पुत्र की मौत, पांच की हालत नाजुक

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। परिवार के साथ भोजन करने के कुछ ही घंटे बाद पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना से पूरा गांव शोक और दहशत के माहौल में डूब गया है।

ग्रामीणों के अनुसार दहीवर गांव के 45 वर्षीय किशुन कुशवाहा सोमवार की रात लगभग 9 बजे अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ रोजाना की तरह भोजन कर रहे थे। भोजन करने के कुछ ही देर बाद सभी को अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते हालात इतने गंभीर हो गए कि परिवार के लोग एक-एक कर बेहोश होने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक किशुन कुशवाहा और उनका 5 वर्षीय पुत्र अमित ने दम तोड़ दिया। बाकी पांच सदस्यों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात ही एसडीपीओ गौरव पांडे और औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड पॉयजनिंग का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इधर, अचानक हुई इस मौत से पूरा गांव गमगीन है और लोग दहशत में हैं। गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है, जिसने सबको भीतर तक झकझोर दिया है।

यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि भोजन की लापरवाही कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है।