स्कार्पियो बाइक की टक्कर में युवक जख्मी, हालत गंभीर
रविवार की शाम चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग एक बार फिर खून से लाल हो गया। डुमडेरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी कि देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक तड़पता रहा और स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

केटी न्यूज/चौसा
रविवार की शाम चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग एक बार फिर खून से लाल हो गया। डुमडेरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी कि देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक तड़पता रहा और स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार उत्तर प्रदेश के गहमर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी 32 वर्षीय सोनू राय किसी कार्य से बक्सर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कई मीटर दूर जा गिरी और सोनू राय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर बेसुध पड़े रहे।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को बक्सर सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, युवक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।मुफस्सिल थाना के एसआई चंदन कुमार ने बताया कि फरार स्कॉर्पियो की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषी चालक जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और वाहन जब्त होगा।

उधर, स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन मौन है। डुमडेरवा मोड़ और आसपास के इलाकों में ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए तो लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि चौसा-बक्सर मार्ग पर पिछले कुछ महीनों में दर्जनों हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, प्रशासनिक लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण न होने से सड़कें मौत का जाल बनती जा रही हैं।
