रघुनाथपुर में फिर डिरेल हुई ट्रायल इंजन, जांच में जुटा रेल प्रशासन

रघुनाथपुर में फिर डिरेल हुई ट्रायल इंजन, जांच में जुटा रेल प्रशासन

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

बुधवार की रात रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद अभी परिचालन शुरू भी नहीं हुआ था कि एक ट्रायल इंजन फिर से डिरेल हो गया है। इस बार घटना स्थल पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से थोड़ा पश्चिम है। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के वरीय अधिकारी जहां घटना के जांच में जुट गए है वही तकनीशियनों की टीम इंजन को पटरी से हटाने की कवायद शुरू कर रही है। इस घटना के बाद मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। बता दें कि बुधवार की शाम नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद अभी परिचालन शुरू करने के लिए मरम्मत कार्य व ट्रायल चल रहा था। ट्रायल के दौरान ही करीब पौने आठ बजे रेल इंजन के डिरेल होने से अभी परिचालन शुरू होने में और वक्त लगने की बात रेलवे सूत्रों द्वारा बताई जा रही है। दुघर्टना रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व सिकरिया हाल्ट के समीप की बताई जा रही है।