पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो जख्मी, रेफर

पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो जख्मी, रेफर

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव थाना क्षेत्र के एनएच 120 सड़क स्थित गैस गोदाम के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें बक्सर रेफर कर दिया। बिगड़ती हालत को देख बक्सर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने डुमरांव के तकिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद रज़्ज़ाक हाशमी के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तस्लीम हाशमी को बनारस रेफर कर दिया जबकि दूसरे जख्मी युवक की पहचान डॉ जगनारायण सिंह अस्पताल रोड का रहने वाले रामजी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र भुअर सिंह बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। राहगीरों ने बताया कि स्कूटी सवार दोनों युवक कोरानसराय से डुमरांव लौट रहे थे। गैस गोदाम के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी और फरार हो गया। तेज आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि पुलिस की टीम जख्मियों के परिजनों को सूचना दी है और अज्ञात पिकअप चालक की खोज कर रही है।