डायल 112 की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, रेफर
बुधवार की शाम नियाजीपुर बाजार में तिलक राय के हाता ओपी की डायल 112 वाहन ने एक युवक को धक्का मार दिया। हालांकि धक्का मारने के बाद उक्त वाहन से ही पुलिसकर्मी आनन फानन में उसे इलाज के लिए सिमरी सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
- बुधवार की शाम नियाजीपुर बाजार की है घटना, युवक के पैर पर चढ़ बंद हो गई थी गाड़ी ग्रामीणों ने धक्का दे हटाया
केटी न्यूज/सिमरी
बुधवार की शाम नियाजीपुर बाजार में तिलक राय के हाता ओपी की डायल 112 वाहन ने एक युवक को धक्का मार दिया। हालांकि धक्का मारने के बाद उक्त वाहन से ही पुलिसकर्मी आनन फानन में उसे इलाज के लिए सिमरी सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान नियाजीपुर पश्चिम टोला निवासी मनोज कुमार पाठक उर्फ गुड्डु पाठक के 25 वर्षीय पुत्र सागर कुमार पाठक उर्फ गोलू पाठक के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुड्डु शाम में सब्जी लेने के लिए घर से बाजार गया था। इसी दौरान डायल 112 वाहन भी नियाजीपुर बाजार में गश्त करने जा रही थी। बाजार से उतर पुल के पास उक्त वाहन अनियंत्रित हो युवक के पैर पर चढ़ बंद हो गई। युवक पुलिस जीप के नीचे फंस चिखने लगा। बाजार में मौजूद लोगों ने जब माजरा समझा तो पुलिस जीप को धक्का दे युवक के पैर से उतारा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी भी नहीं दी। हालांकि, जानकारी मिलते ही परिजन पीछे से सिमरी पहुंच गए तथा वहां से रेफर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लेकर बक्सर चले गए है। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस वाहन के चालक के प्रति गहरा आक्रोश है।
तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का इलाज करवा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। चालक का दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।