ददरी मेला 2024: व्यवस्थाओं की तैयारी तेज, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला 2024 के प्रबंधन और व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में ददरी मेला 2024 के प्रबंधन और व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नोडल अधिकारियों से मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर से पशु मेला क्षेत्र का चिन्हांकन जल्द पूरा करने को कहा और सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही, विद्युत विभाग को मेले में किसी भी तरह की दुर्घटना रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस तैयार रखने को कहा गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु मेले की व्यवस्था संभालने और मुख्य राजस्व अधिकारी को मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। भारतेंदु मंच की सजावट पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने को कहा गया और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा सड़क पर अवैध वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए गए।
आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए 50 आपदा मित्र, 10 गोताखोर, 19 नाव और एसडीआरएफ की टीम तैनात होगी। जिलाधिकारी ने सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी तरह की डूबने की घटना न हो। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान पांच अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी और नियमित ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मेला और स्नान के दौरान अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने और बैरिकेडिंग का कार्य जल्द पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।