जिलाधिकारी का धान क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी

बलिया। जिलाधिकारी ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-दो, मण्डी-एक और एकौनी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी का धान क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। जिलाधिकारी ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-दो, मण्डी-एक और एकौनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। चितबड़ागांव मण्डी-दो पर निरीक्षण के दौरान केंद्र क्रियाशील पाया गया। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से अब तक हुई खरीद की जानकारी ली और कहा कि किसानों को समय पर भुगतान हो और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने डिजिटल वजन मशीन से धान की नमी और वजन की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद एक किसान से पूछा कि क्या धान खरीदने के लिए कोई पैसा लिया गया है, किसान ने बताया कि कोई पैसा नहीं लिया गया और कोई समस्या नहीं हुई।

चितबड़ागांव मण्डी-एक पर निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और 24 घंटे के भीतर केंद्र को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैनर, सफाई और पेयजल जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

एकौनी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र पर मौजूद राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी जनपद स्तर की बैठक में गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण लेने और दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए।