पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीन गैंग के 13 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीन गैंग के 13 अभियुक्त गिरफ्तार

- एक मास्टरमाइंड को रसड़ा पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

- परीक्षा के वक्त दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

- रसड़ा से एक, बांसडीहरोड से एक व थाना कोतवाली से 12 अभियुक्त गिरफ्तार

- अब तक गैंग व मुन्ना भाई समेत 14 हो चुके हैं गिरफ्तार

- दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार, एक फरार

केटी न्यूज/बलिया

उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तीन गैंग के 11 गैंग मेंबर को जनपदीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो मुन्ना भाई को भी गिरफ्तार किया गया जो दूसरे अभ्यर्थी के जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। जबकि एक मास्टरमाइंड को रसड़ा पुलिस परीक्षा से पहले ही रसड़ा से गिरफ्तार कर लिया था। इस प्रकार गैंग और मुन्ना भाई समेत कुल 14 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

इन गैंग्स के संपर्क में आने वाले सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप चेक किए गए और पुलिस की पैनी नजर रही। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर एक  को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा फरार चल रहा है।

पकड़े गए अभियुक्त में प्रथम गैंग के अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व विश्वनाथ प्रसाद निवासी जेपी नगर गडवार रोड थाना कोतवाली बलिया, विनित कुमार राम पुत्र स्व सुदामा राम निवासी मिसरौली थाना पकड़ी बलिया, रुकुमकेश पाल उर्फ मुन्ना पाल पुत्र स्व शिवलगन पाल निवासी मडया थाना कोतवाली आजमगढ को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरे गैंग के फतेहबहादुर राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर निवासी पहाड़पुर थाना हलधरपुर मऊ, अजीत यादव पुत्र शिवजनक यादव निवासी गौरनिया थाना पकड़ी बलिया, वरुण कुमार यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी विसुकिया थाना गड़वार बलिया तथा तीसरे गैंग के

अमित यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना बलिया, विशाल यादव पुत्र विनोद यादव निवासी तीखा थाना फेफना बलिया, अंकित यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी पहाडपुर चिलकहर थाना रसडा बलिया, निखिल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बिसुकिया थाना गडवार बलिया, गिरजाशंकर पुत्र रामनाथ बरवा थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया। इस प्रकार तीनों गैंग के कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया से

मनीष कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी करियारपुर मासूमपुर थाना खेजूरी को गिरफ्तार किया  जो अभ्यर्थी उपेन्द्र यादव के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार बांसडीह रोड पुलिस ने रामदहीन सिंह इंटर कॉलेज आमघाट बलिया से अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बाजार जिला सरसा बिहार को गिरफ्तार किया जो अंगद साहनी पुत्र हीरालाल साहनी निवासी टंगुनिया थाना उभाव जनपद बलिया के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जबकि रसड़ा पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होने से पहले ही मास्टरमाइंड सलीम अंसारी पुत्र नईमुद्दीन अंसारी निवासी वार्ड नंबर 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर चुकी है।

इस प्रकार कुल 12 मास्टरमाइंड और दो मुन्ना भाई समेत 14 लोगों को सर्विलांस सेल, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई व सोशल मीडिया सेल के सहयोग से एसओजी व सर्विलांस टीम व जनपदीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध भी संबंधीत धारा में मुकदमा दर्ज कर अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अंगद कुमार अभी फरार चल रहा है