शहीद स्मारक समिति की बैठक संपन्न, पार्क में फैली गंदगी पर जताई नाराजगी

शहीद स्मारक समिति कपिलमुनि द्वार की एक बैठक रविवार को शहीद पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक में शहीद पार्क का स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की गई, साथ ही पार्क की दुर्दशा पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा कि इस ऐतिहासिक जगह की साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है।

शहीद स्मारक समिति की बैठक संपन्न, पार्क में फैली गंदगी पर जताई नाराजगी

केटी न्यूज/डुमरांव

शहीद स्मारक समिति कपिलमुनि द्वार की एक बैठक रविवार को शहीद पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक में शहीद पार्क का स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की गई, साथ ही पार्क की दुर्दशा पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा कि इस ऐतिहासिक जगह की साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है। सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी इस ऐतिहासिक पार्क क प्रति उदासीन बने हुए है। समिति अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने बताया कि सन 1942 की आजादी की लड़ाई में डुमरांव के 21 क्रांतिकारी शहीद हुए थे।

जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय मंे शहीदों की मूर्ति एवं स्तंभ का निर्माण कराने का अनुरोध कमिटी ने बिहार सरकार से किया था। साथ ही शहीदों के परिजन को छह डिसमिल जमीन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाकर उतराधिकारी का प्रमाण पत्र देने, पेंशन देने आदि का अनुरोध बिहार सरकार से किया गया था। नगर विकास एवं आवास विभाग के उप निदेशक सह परियोजना पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, डुमरांव को आदेशित किया गया है। उन्होंने इसे अमलीजामा पहनाने की मांग की है। बैठक में संजय चंद्रवंशी, महेंद्र राम, मनोज चंद्रवंशी, विशोका नन्द चन्द, गोपाल प्रसाद गुप्ता, जंग बहादुर यादव, नन्द जी गांधी, प्रभुनाथ यादव, ललन कुशवाहा बिजली राम सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।