करैला डेरा के पास अनियंत्रित बाइक पलटी, पेट्रोल पंप कर्मी की दर्दनाक मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा–कोचस मुख्य मार्ग पर करैला डेरा गांव के समीप रविवार को एक बार फिर बदहाल सड़क ने एक युवक की जान ले ली। पेट्रोल पंप पर वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे 35 वर्षीय अभिषेक कुमार की बाइक हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
केटी न्यूज/बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा–कोचस मुख्य मार्ग पर करैला डेरा गांव के समीप रविवार को एक बार फिर बदहाल सड़क ने एक युवक की जान ले ली। पेट्रोल पंप पर वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे 35 वर्षीय अभिषेक कुमार की बाइक हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी अभिषेक कुमार रामपुर स्थित विश्वनाथ फ्यूल सर्विस सेंटर पर पिछले करीब आठ वर्षों से नोजलमैन के रूप में कार्यरत थे।

रविवार को वह रोज की तरह अपने चाचा दीपक कुमार के साथ ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह पिपराढ़ गांव निवासी एक परिचित को बाइक से छोड़ने गए। लौटते समय करैला डेरा गांव के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे ने उसकी जिंदगी छीन ली। अचानक बाइक असंतुलित होकर पलट गई और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सड़क जाम कर आक्रोश जताया। उनका आरोप था कि सड़क पर लंबे समय से गड्ढे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को संभाला।

राजपुर थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस हादसे को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताते हुए सड़क मरम्मत की मांग तेज कर दी है।
