सिमरी में गली की जमीन पर कब्जे का आरोप, सेवानिवृत्त अधिकारी ने दिया ज्ञापन
सिमरी थाना क्षेत्र के धनंजयपुर गांव में रैयती जमीन के बगल स्थित गली की जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी एवं टाटा स्टील से सेवानिवृत्त अधिकारी इंद्रदेव त्रिवेदी ने सिमरी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी सिमरी तथा पुलिस अधीक्षक बक्सर को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्य रुकवाने की मांग की है।
- बिना मापी निर्माण पर सवाल, थानाध्यक्ष, सीओ व एसपी से कार्रवाई की मांग
केटी न्यूज/बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र के धनंजयपुर गांव में रैयती जमीन के बगल स्थित गली की जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी एवं टाटा स्टील से सेवानिवृत्त अधिकारी इंद्रदेव त्रिवेदी ने सिमरी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी सिमरी तथा पुलिस अधीक्षक बक्सर को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्य रुकवाने की मांग की है।

श्री त्रिवेदी ने अपने आवेदन में बताया है कि वे वर्तमान में जमशेदपुर में रहते हैं और इसी का लाभ उठाते हुए गांव के कामाख्या नारायण मिश्र द्वारा उनकी निजी जमीन के बगल की गली की जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी विधिवत मापी के सार्वजनिक गली की जमीन पर निर्माण कराना पूरी तरह गैरकानूनी है और इससे आमजन का आवागमन बाधित होगा।

उन्होंने आशंका जताई कि सार्वजनिक हित की जमीन को निजी लाभ के लिए घेराबंदी की जा रही है। श्री त्रिवेदी ने यह भी बताया कि कामाख्या मिश्र के परिवार के विरुद्ध केस नंबर 30/1974 में कोर्ट से डिग्री के बाद वर्ष 1994 में मजिस्ट्रेट व थाना की मौजूदगी में मकान गिराया गया था। इसके बावजूद अब 60 फीट चौड़ी गली की जमीन को उनके दीवार से सटाकर कब्जा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। पीड़ित ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण रोकने की मांग की है।
