दबोचा गया टेªन में शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह, 23.04 लीटर शराब व 36.5 हजार नगदी बरामद

डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों से बीच रास्ते शराब की खेप लूटने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

दबोचा गया टेªन में शराब तस्करों को लूटने वाला गिरोह, 23.04 लीटर शराब व 36.5 हजार नगदी बरामद

- पुलिस ने गिरोह के आठ तस्करों को किया गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस के रडार पर था गिरोह

- डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों से बीच रास्ते शराब की खेप लूटने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से पुलिस ने 23.04 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ही 36.5 हजार रूपए नगद व एक बाइक बरामद की है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह यूपी से ट्रेन के सहारे शराब की खेप लेकर आने वाले तस्करों को बक्सर से रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच लूट ले रहे है

। इस दौरान तस्करों से मारपीट भी की जाती थी तथा शराब लूटने वाले वैक्यूम कर उतर जा रहे थे तथा उस शराब को बेच मोटी रकम कमाते थे। डीएसपी ने कहा कि इस सूचना पर एक जाल बिछा पूरी जानकारी इकट्ठा की गई। इसी दौरान पता चला कि रविवार को भी एक गिरोह टेªन से शराब लूट बरूणा व लालू हाल्ट के बीच उतरे है। इस सूचना पर डीएसपी ने एक पुलिस टीम को प्रताप बीएड कॉलेज के पास तैनात किया। इस टीम ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से शराब की खेप व नगदी व एक बाइक बरामद की।

गिरफ्तार तस्करों में बक्सर के तुर्कपूरवा निवासी हैदर खान पिता अमीतुल्ला खान, शाहिद खान उर्फ छोटन पिता ताहिर खान, प्रीतम कुमार उम्र पिता उदय नारायण राम, पिथनी के जयराम यादव पिता महेंद्र यादव, मझरिया के निखिल सिंह पिता संजय सिंह, बक्सर के उज्ज्वल कुमार सिंह पिता शिव मोहन सिंह, रंजीत कुमार मिश्र पिता स्व. कृष्णमुरारी मिश्र और बरूना के रवि यादव पिता वशिष्ठ सिंह शामिल हैं। 

यूपी के स्टेशनों से ही करते थे रेकी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों का गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से टेªन से तस्करी करने वालों से शराब लूट लेता था। डीएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य यूपी के रेलवे स्टेशनों से ही रेकी करते थे। जब कोई तस्कर शराब की खेप लेकर चढ़ता था तो उसकी रेकी टेªन में भी होती थी। फिर मौका देख बक्सर व रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ये लोग तस्करों को मारपीट कर शराब की खेप छिन टेªन का वैक्यूम कर उतर जाते थे तथा लूटी गई शराब को बेच मोटी रकम कमाते थे। 

कई दिनों से मिल रही थी सूचना

डीएसपी ने बताया कि पुलिस के मुखबिर कई दिनों ऐसी घटनाओं की सूचना दे रहे थे। इस सूचना पर पुलिस टीम लगा पूरी पड़ताल कराई गई। जब पुख्ता जानकारी मिली कि शराब तस्कर शराब की खेप छिन रेलवे टैªक से एनएच 922 की ओर आ रहे है तो तत्काल एक टीम गठित कर बीएड कॉलेज के पास तैनात किया गया। इसी दौरान सभी तस्कर आते दिखाई पड़े, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने बताया कि ये लोग शराब की खेप को टेªन से लूटकर आ रहे है।

गिरोह के अन्य सदस्यों की हो रही है तलाश

डीएसपी का कहना है कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि उनके गिरोह में और कौन-कौन से सदस्य शामिल है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क को दबोचा जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में से तीन का अपराधिक इतिहास भी है। 

उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सुमन कुमार, एएसआई रहमान खान और डीआईयू टीम शामिल थी। पकड़े गए सभी तस्करों को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।

बयान 

शराब तस्करों की खेप छीनकर शराब बेचने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर नया भोजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। टीम ने आठ तस्करों को नया भोजपुर थानाक्षेत्र के प्रताप सागर बीएड कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव