90 लीटर देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार; दो तस्कर फरार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात नियमित गश्ती के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की। थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो सफेद बोरियों में छिपाकर लाई जा रही बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई।

90 लीटर देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार; दो तस्कर फरार

गश्ती के दौरान मुफस्सिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात नियमित गश्ती के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की। थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो सफेद बोरियों में छिपाकर लाई जा रही बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई। जांच में बोरियों के भीतर 10 पेटी ब्लू लाइम 200 एमएल टेट्रा पैक मिले, जिनकी कुल संख्या 450 और मात्रा लगभग 90 लीटर बताई गई है।

पुलिस ने मौके से मिश्रवलिया निवासी अवधेश कुमार सिंह और सविंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बक्सर की ओर आ रहे थे। इस तस्करी गिरोह के दो अन्य सदस्य, छांगुर और चंदेश राम उर्फ नखड़ू, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। उनकी तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है और दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करी नेटवर्क को लेकर फिर से चर्चा तेज कर दी है।