चालक व खलासी ने बीच रास्ते बेच दिया पुराना भोजपुर के व्यवसायी का एक कंटेनर भूसी, गिरफ्तार

पुराना भोजपुर स्थित एक फ्लोर मिल संचालक का एक कंटेनर भूसी चालक व खलासी ने निर्धारित जगह पहुचाने के बदले दूसरे जगह बेच दिया। भूसी बेच चालक व खलासी वापस लौटने के बदले इलाहाबाद से आगे हंडिया तक पहुच गये थे, जिसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर नया भोजपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया है।

चालक व खलासी ने बीच रास्ते बेच दिया पुराना भोजपुर के व्यवसायी का एक कंटेनर भूसी, गिरफ्तार

- पीड़ित व्यवसायी ने ट्रांसपोर्टर व चालक पर दर्ज कराया एफआईआर

- 12 नवंबर की शाम पुराना भोजपुर से वाराणसी ले जाने के लिए लादा था 1.35 लाख रूपए का भूसी 

केटी न्यूज/डुमरांव

पुराना भोजपुर स्थित एक फ्लोर मिल संचालक का एक कंटेनर भूसी चालक व खलासी ने निर्धारित जगह पहुचाने के बदले दूसरे जगह बेच दिया। भूसी बेच चालक व खलासी वापस लौटने के बदले इलाहाबाद से आगे हंडिया तक पहुच गये थे, जिसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर नया भोजपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी नथुन साह ओम साईं मिनी राइस एंड फ्लोर मिल का संचालन करते है। 12 नवंबर की शाम उन्होंने पटना के श्रीलक ट्रांसपोर्ट के मालिक संजय सिंह के कंटेनर संख्या एनएल 01 एच 4307 जिसका चालक मोनू यादव व खलासी रविन्द्र यादव के जिम्मे वाराणसी के रामनगर स्थित अभय टेडिंग कंपनी पहुंचाना था। उक्त ट्रक पर 18100 किलोग्राम भूसी लदा था, जिसका कीमत 1 लाख 35 हजार 750 रूपए था। लेकिन, उक्त कंटेनर अगले दिन भी अपने निर्धारित जगह पर नहीं पहुंच पाई थी। इधर नथुन साह ने जब ट्रांसपोर्टर संजय सिंह से इसकी शिकायत की तो वह उल्टे गाली गलौज कर फोन काट दिया। जिसके बाद नथुन ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। 

स्थानीय पुलिस ने मामले से यूपी पुलिस को भी अवगत कराया। इसी दौरान यूपी पुलिस ने हंडिया के पास से उक्त कंटेनर को बरामद करने के साथ ही चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया तथा इसकी जानकारी नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। इसके बाद नया भोजपुर ओपी पुलिस हंडिया पहुच दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ लाई, जबकि कंटेनर को भी बरामद कर लिया। 

इस संबंध में पुराना भोजपुर के व्यवसायी ने चालक के अलावे ट्रांसपोर्टर संजय सिंह को भी आरोपित किया है। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार चालक व खलासी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वे लोग रामपुर के ही किसी दूसरे व्यवसायी को उक्त माल बेच दिए है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चालक व खलासी से पूछताछ कर मामले के तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।