बार-बार यौनाचार व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी किशेारी ने खाई जहर, हालत गंभीर

एक किशोरी को गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। वह उसे शादी का झांसा दे पिछले चार महीने से यौनाचार कर रहा था। इस दौरान उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग पर बात की क्लीप बना लिया था तथा उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था।

बार-बार यौनाचार व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी किशेारी ने खाई जहर, हालत गंभीर

- आरोपी युवक परिवार को मारने की दे रहा धमकी, डर कर तीन दिन में किशोरी तीन दिन में दूसरी बार खाई जहर, एफआईआर दर्ज

केटी न्यूज/बक्सर

एक किशोरी को गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। वह उसे शादी का झांसा दे पिछले चार महीने से यौनाचार कर रहा था। इस दौरान उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग पर बात की क्लीप बना लिया था तथा उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। 

वह किशोरी से बार-बार यौन संबंध बनाने की जिद कर रहा था तथा शादी से मुकर गया और विरोध करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही उसके परिवार को जलाकर मार डालने की धमकी दे रहा था। उसकी प्रताड़ना से तंग आ किशोरी ने पहले 11 जुलाई को जहर खा जान देने की असफल कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी जब उसकी प्रताड़ना नहीं रूकी तो वह दुबारा 14 जुलाई को जहर खा ली।

गंभीर अवस्था में बक्सर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया तथा वहीं, पर स्वजनों के हिम्मत दिलाने पर उसने पुलिस के समक्ष अपना लिखित बयान दिया, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने जिक्र किया है

कि उक्त युवक अमित यादव पिता महेश यादव से वह चार महीना पहले बातचीत करना शुरू की थी। शुरू में वह अपने भाई के मोबाईल से ही बात कर रही थी, लेकिन जब भाई का मोबाईल खराब हो गया तो वह उसे एक फोन खरीदकर दिया था। इस दौरान उसने कई बार उसका यौन शोषण भी किया तथा शादी करने से मुकर गया और परिवार को जान से मारने की धमकी तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। 

किशोरी ने बताया है कि उसकी प्रताड़ना से तंग आ उसने 10 जुलाई को अपने गांव से मौसी के घर बरूना टेªन से जा रही थी, लेकिन वह मुझे देख लिया और ट्रेन में चढ़ गया और डुमरांव स्टेशन पर मुझे ट्रेन में ही एक थप्पड़ मारने के साथ फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद मैने 11 जुलाई को जहर खा जान देने की कोशिश की, लेकिन मुझे आरा में इलाज करा बचा लिया गया।

दुबारा धमकी मिलने पर मैने 14 जुलाई को जहर खा लिया था। किशोरी का कहना है कि अब वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपित युवक की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है।