स्कूली बच्चों को लेकर आ रही वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, सात बच्चें जख्मी
- पुलिस ने ट्रक सहित चालक को पकड़ा, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क स्थित प्रतापसागर गांव के समीप एक निजी स्कूली वैन को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वैन में बैठे सात स्कूली बच्चें और वैन चालक जख्मी हो गये। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चिलहरी सहित कई गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वैन से बच्चें और चालक को बाहर निकाल तत्काल प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया, जिसमें तीन बच्चों को अधिक चोट लगने के कारण बक्सर रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद बच्चें काफी भयभीत थे। वह अपने परिजनों को देखते ही रोने लगते थे। स्थिति देख परिजनों के आंसू भी नही थम रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पांडेय और ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के बाद जख्मी बच्चों को घर भेजा। पुलिस की टीम ने टोल प्लाजा पर ट्रक सहित ड्राइवर को दबोच लिया और ट्रक को जब्त कर चालक से कड़ी पूछताछ कर रही है।
देवदूत बने ग्रामीण, दिखायी तत्परता
ग्रामीणों के अनुसार मंझवारी पंचायत के गोपालपुर के एक निजी स्कूल दून पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर स्कूल वैन (यूपी 67 टी 7644) चिलहरी, प्रतापसागर होते हुए गोपालडेरा जा रही थी। बच्चों को छोड़ने के लिए वह गलत लेन का सहारा लिया। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे गोलू (8) पिता उपेंद्र यादव, शिवम (9) पिता मंटू सिंह, कृति (11) पिता मंटू सिंह, अजीत (12) पिता महेंद्र यादव सहित सात बच्चे व चालक जख्मी हो गये। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण देवदूत बन गये तथा तत्परता से बच्चें सहित चालक को वैन से बाहर निकाला और मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।
अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी
स्कूल वैन के हादसे के बाद बच्चों को देखने के लिए मेथोडिस्ट अस्पताल में चिलहरी, प्रतापसागर, गोपालडेरा सहित कई अन्य गांवों के महिला-पुरुष वहां पहुंच गये और अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना था कि आसपास के गांवों में कई निजी स्कूल का संचालन होता है, जिसमें हर गांव से बच्चें स्कूल में पहुंचते है। क्षतिग्रस्त स्कूली वैन कहां बच्चों को लेकर आ रहा था, इसकी जानकारी नही होने से कई गांवों को लोग वहां पहुंच गये। स्थिति की सही जानकारी होने के बाद कई लोगों ने राहत की सांस ली।
एसडीपीओ ने ली बच्चों से जानकारी
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस मामले में दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अस्पताल पहुंच कर इलाजरत बच्चों से भी जानकारी ली गयी। इस मामले में जांच-पड़ताल चल रही है।