नावानगर में अज्ञात वाहन की टककर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

डुमरांव–विक्रमगंज मुख्य मार्ग पर वासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर रेस्टोरेंट के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के पीपरपपैती निवासी 45 वर्षीय अनवर अली के रूप में की गई है।

नावानगर में अज्ञात वाहन की टककर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

केटी न्यूज़। नावानगर

डुमरांव–विक्रमगंज मुख्य मार्ग पर वासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर रेस्टोरेंट के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के पीपरपपैती निवासी 45 वर्षीय अनवर अली के रूप में की गई है। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनवर अली पेशे से मोटर मैकेनिक थे।

वे आरा में रहकर बक्सर और आरा के विभिन्न इलाकों में जाकर मोटर मैकेनिक का काम करते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बक्सर क्षेत्र में कहीं काम निपटाने के बाद बाइक से उसी मार्ग से लौट रहे थे, तभी प्रखंड के निकट कांव नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनवर अली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अज्ञात वाहन चालक अपनी वाहन लेकर भाग निकला।  इधर घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वासुदेवा थानाध्यक्ष अनील कुमार पासवान ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा जाएगा। साथ ही अज्ञात वाहन की पहचान और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।