रूस में अच्छी नौकरी व मोटी पगार दिलाने के नाम पर आधा दर्जन युवाओं से ठगी, एसपी से लगाई फरियाद
एसपी के जनता दरबार में अधिकांश मामले डुमरांव थाना क्षेत्र से जुड़े ही आए थे, जबकि कुछ मामले थाना क्षेत्र के बाहर के भी थे, जिसे भी एसपी ने ध्यान से सुना तथा अपने सुझबूझ से पीड़ितो को न्याय दिलाने का प्रयास किया। थाना क्षेत्र के बाहर से आने वाले सबसे चर्चित मामलों में युवाओं के साथ ढगी का मामला था
-- डुमरांव थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे थे पीड़ित युवा, सभी से हुई है डेढ़-डेढ़ लाख की ठगी
केटी न्यूज/डुमरांव
एसपी के जनता दरबार में अधिकांश मामले डुमरांव थाना क्षेत्र से जुड़े ही आए थे, जबकि कुछ मामले थाना क्षेत्र के बाहर के भी थे, जिसे भी एसपी ने ध्यान से सुना तथा अपने सुझबूझ से पीड़ितो को न्याय दिलाने का प्रयास किया। थाना क्षेत्र के बाहर से आने वाले सबसे चर्चित मामलों में युवाओं के साथ ढगी का मामला था, जिसमें बिहार व यूपी के आधा दर्जन युवाओं से रूस की राजधानी मास्को में अच्छी नौकरी व मोटी पगार दिलाने के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख की ठगी का मामला भी शामिल थे।

एसपी से गुहार लगाने वाले डुमरांव के चारमोटिया इनार निवासी संजीत कुमार, सिमरी थाना क्षेत्र के धनहा गांव निवासी मुटुर कुमार पाल, केशोपुर निवासी संतोष मिश्र, यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार, बड़का खेत के लालजीत कुमार, कोटवा कैमूर जिले के रामगढ़ निवासी राजनारायण चौधरी, बब्लू चौधरी आदि ने बताया कि यूपी के ही कोटवा नारायणपुर निवासी धर्मेन्द्र निषाद से उनकी मुलाकात 10 नवंबर 2025 को यूपी के बलिया जिले के चर्चित मंगला भवानी मंदिर के पास हुई थी। इस दौरान उसने हम सभी को मास्कों में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में ले लिया तथा पास्पोर्ट व वीजा बनाने के नाम पर सभी से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए ले लिया।

पीड़ितों ने बताया कि वह फ्राड सभी को लेकर मुंबई गया तथा वही से रूस भेजने की बात कह रहा था। विश्वास में लेने के लिए उसने हमलोगों को हवाई जहाज का टिकट भी दिया था, लेकिन जिस दिन रूस जाने को बताया था उस दिन तक पासपोर्ट व वीजा नहीं दिया और कहा कि जिसके माध्यम से जाना था वह कंपनी ही भाग गई है। इसके बाद से वह फरार चल रहा है।

एसपी ने उन्हें सुझाव दिया कि चुकि यह मामला यूपी का है, इसलिए आपलोग वहां के नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराए, इसके बाद ही पुलिस आपकी मदद कर पाएगी।
