अखौरीपुर गोला के समीप ट्रक व बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत

ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। दुघर्टना चौसा-कोचस मार्ग पर मुफस्सिल थाने के अखौरीपुर गोला व बेचनपुरवा गांव के समीप हुई

अखौरीपुर गोला के समीप ट्रक व बाइक की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत

केटी न्यूज/ बक्सर

ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। दुघर्टना चौसा-कोचस मार्ग पर मुफस्सिल थाने के अखौरीपुर गोला व बेचनपुरवा गांव के समीप हुई। जहां धर्मकांटा के पास ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान इटाढ़ी थाने का सुकरवलिया गांव निवासी राजू कुमार पिता मुन्ना सिंह अपनी बाइक से अखौरीपुर गोला आए हुए थे। जहां से काम समाप्त होने बाद वापस घर जा रहा थे। उसी दौरान धर्मकांटा के पास उसकी बाइक को सामने से आ रही ट्रक ने ठोक दिया और भाग गया। वहीं घायल राजू बीच सड़क पर तड़पता रहा। उसी दौरान ग्रामीणों ने देखा तो 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस पहुंच उक्त घायल को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लायी जहा से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वही देर रात्रि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं घर में कोहराम मच गया।