रामपुर के युवक का यूपी में टैªक पर मिला शव

राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक का शव यूपी में रेलवे टैªक पर मिला है। उसका शव यूपी के उसिया-भदौरा के बीच डाउन लाइन पर मंगलवार की शाम मिला है। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मंजय कुमार के रूप में कई गई।

रामपुर के युवक का यूपी में टैªक पर मिला शव

केटी न्यूज/बक्सर

राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक का शव यूपी में रेलवे टैªक पर मिला है। उसका शव यूपी के उसिया-भदौरा के बीच डाउन लाइन पर मंगलवार की शाम मिला है। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मंजय कुमार के रूप में कई गई।

इसकी सूचना पुलिस द्वारा राजपुर थाना को दी गई। जिसकी जानकारी बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। भागे-भागे परिजन गाजीपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया उक्त युवक का विगत मंगलवार की शाम किसी से विवाद हुआ था।

हालांकि, इसके बाद वह कब व कैसे गांव से यूपी के रेलवे ट्रैक पहुंच गया और घटना कैसे हुई इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी, लेकिन जब उसके दुर्घटना की खबर मिली तो स्वजन समेत सब हतप्रभ रह गए।जमानिया रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक सुभाष कुमार से मेमो मिला कि दिलदारनगर व भदौरा के बीच डाउन लाइन किनारे एक युवक का शव मिला है।

सूचना पर पुलिस पहुंची शव की पहचान के बाद स्वजन को खबर करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।