पंचायत सरकार भवन सज-धज कर तैयार, सीएम करेगें उद्घाटन

सूबे की मुखिया नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना आपके सरकार, आपके द्वार के तहत राजपुर परसनपाह पंचायत मे निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सीएम 15 फरवरी को करेगें। प्रगति यात्रा के क्रम मे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेगें।

पंचायत सरकार भवन सज-धज कर तैयार, सीएम करेगें उद्घाटन

संजीव कुमार दूबे/सिमरी 

सूबे की मुखिया नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना आपके सरकार, आपके द्वार के तहत राजपुर परसनपाह पंचायत मे निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सीएम 15 फरवरी को करेगें। प्रगति यात्रा के क्रम मे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेगें।

पंचायत सरकार भवन के आसपास बैनर, स्लोगन, के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ तीन लेयर मे बैरिकेडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। सीएम के आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही है,

अब तैयारियां मूर्त रूप ले रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित पंचायत सरकार भवन के हर कक्ष मे फर्नीचर, अलमीरा लगा कर अंतिम रूप दिया जा रहा है।पंचायत सरकार भवन डिजीटल लाइब्रेरी, सीएसपी सेन्टर, डाकघर, पंचायत न्यायालय कक्ष, आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य सुविधा से लैस है। उद्घाटन के पश्चात लोगों को काफी सहुलियत होगी।

वहीं दूसरी तरफ मनरेगा योजना से पंचायत सरकार भवन के परिसर में नक्षत्रों के कांसेप्ट पर नक्षत्र वाटिका, गुलाब वाटिका, बुद्धा पार्क का निर्माण कराया गया है, जिसका मुख्यमंत्री अवलोकन करेगें।नक्षत्र वाटिका लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 27 नक्षत्रों के मुताबिक हर नक्षत्र के लिए वाटिका में पौधा लगाया गया है। जानकारी के अनुसार कृतिका नक्षत्र के लिए केला, धतुरा, भरणी नक्षत्र के लिए आंवला, स्वाति नक्षत्र के लिए अर्जुन, घनिष्ठा नक्षत्र के लिए शमी, उत्तर भाद्र के लिए नीम, ज्येष्ठा नक्षत्र के लिए चीड़ आदि का पौधा लगाया गया है।