मिनी ट्रक चालक को आई झपकी, आगे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक जख्मी

मिनी ट्रक चालक को आई झपकी, आगे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, चालक जख्मी

- एनएच 922 पर नया भोजपुर फ्लाई ओवर के पास की है घटना, डायल 112 की टीम ने जख्मी चालक को पहुंचाया अस्पताल

केटी न्यूज/डुमरांव

एनएच 922 पर पिछले एक सप्ताह से लगने वाले जाम के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। बुधवार की सुबह इस पथ पर नया भोपजुर फ्लाईओवर के पास एक मिनी ट्रक चालक ने अपने आगे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम ने उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं, नया भोजपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। उस पर स्क्रैप लदा था। चालक की पहचान यूपी के हरदोई जिला निवासी इद्रीश के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार वह अपने वाहन में स्क्रैप का सामान लेकर दिल्ली जा रहा था। हाइवे पर भीषण जाम के कारण वह पिछले तीन दिनों से सो नहीं सका था। बुधवार की सुबह वह जाम में फंसा हुआ था, तभी झपकी आने से उसने अपने सामने खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा डायल 112 की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। बता दें कि फोरलेन पर भीषण जाम के कारण प्रतिदिन छिटपुट सड़क हादसे हो रहे है।

कहीं गलत लेन में चल रहे वाहनों की चपेट में आने से तो कहीं जाम में बिना सोए ट्रक चालक खुद ही सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है। स्थानीय लोगों ने जिला के उच्चाधिकारियों से यह मांग की है कि जल्द से जल्द आरा बक्सर फोरलेन पर लग रहे महाजाम का स्थाई विकल्प निकाला जाए।