दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
ठोरा पुल के पास ट्रैक्टर पलटी, दबकर चालक की मौत, चुरामनपुर में वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, 4 वर्षीय बच्ची सुरक्षित
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के दो अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जहा पहुंची पुलिस ने दोनों के शव उठवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे बक्सर चौसा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ठोरा पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल पर पलट गई। जहा दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
उक्त ट्रैक्टर चालक कृतपुरा निवासी 40 वर्षीय मुकेश गोंड अपना ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय जा रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर से हादसा हो गया। इस सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। वही, इससे पहले मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 स्थित औधोगिक थाने के चुरामनपुर पर हुई।
जहा सिमरी थाना क्षेत्र के पैलाडीह गांव निवासी छोटेलाल राम (45 वर्ष) उत्तर प्रदेश के लक्ष्मणपुर से अपनी पुत्री से मिलकर लौट रहे थे। वह साथ में अपनी नतिनी को भी बाइक पर बैठा कर ला रहे थे। इसी बीच चुरामनपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई जबकि, उनकी चार वर्षीय नतिनी सुरक्षित है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा शव को स्वजन को सौंप दिया। इन दोनों घटनाओं के बाद उक्त गांव के ग्रामीणों में गम का माहौल कायम हो गया।