आठवीं पास गैरेज मेकैनिक ने ड्रीम 11 एप्प पर क्रिकेट टीम बनाकर जीती डेढ़ करोड़ की राशि

मोबाइल ऐप ड्रीम 11 एप्प पर क्रिकेट टीम बनाकर एक गैरेज मेकैनिक ने डेढ़ करोड़ की राशि जीत ली

आठवीं पास गैरेज मेकैनिक ने ड्रीम 11 एप्प पर क्रिकेट टीम बनाकर जीती डेढ़ करोड़ की राशि
wins Rs 1.5 crore
  •  घर लौटते वक्त उसके पास 60 रूपए था बच्चों को दुध ले जाना था फिर भी उसने टीम बनाकर पैसा लगा दिया: दीपू
  • घर लौटा तो मैंच खत्म हो चुका था खाते में पैसे आ चुके थे विश्वास नही हो रहा था: दीपू

केटी न्यूज/आरा

एक मुहावरा कहा जाता है कि त्रिया चरित्रम , पुरुष भाग्यम देवो न जानम......जी हां कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सूबे के भोजपुर जिले में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ गांव में जहां एक गैरेज मिस्त्री रातों-रात करोड़ पति बन गया है। युवक दीपू ओझा पिता योगेन्द्र ओझा एक मैकेनिक है। उसने मोबाइल ऐप ड्रीम 11 एप्प पर क्रिकेट टीम बनाकर एक गैरेज मेकैनिक ने डेढ़ करोड़ की राशि जीत ली है। प्रतिदिन की तरह वह रविवार को केकेआर और आरसीबी के बीच ऑनलाइन ड्रीम 11 एप्प पर टीम बनाया था। जिसमें उसकी टीम जीत गई। कुछ ही मिनटों में उसके बैंक खाते में डेढ़ करोड़ की राशि जुड़ गई है। इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है। दीपू ओझा ने बताया कि वो पिछले 6 महीना से ड्रीम 11 पर टीम बनाता आ रहा है। हालांकि उसे क्रिकेट या क्रिकेटरों को बारे में विशेष जानकारी नही है। तुका में ही टीम बनाता था और इस मैच में भी तुका पर ही टीम बनाया और डेढ़ करोड़ की राशि जितने में सफल रहा। उसने बताया कि रसेल को वो टीम का कप्तान बनाया था उसके सबसे ज्यादा पॉइंट उसे मिले है। दीपू ओझा ने बताया कि वो पेशे से एक गैराज मेकैनिक है और कुछ रूपए मेहनत प्रतिदिन कमा लेता है। जिससे उसकी दाल रोटी चल जाती है। रविवार को कुछ नही आ रहा था। उस दिन कोई कमाई भी नही हुई थी।

उसके पास में महज साठ रुपया बचे थे। जिससे बच्चों के लिए घर दूध लेकर जाना था। परन्तु उसने टीम बना कर दूध का पैसा गेम में लगा दिया। जिसके बाद एक रूपया भी नही था। परन्तु जब घर लौटा तबतक मैच खत्म हो चुका था। उसे पता चला कि वो इस गेम का विजेता है। उसे तो पहले विश्वास नही हुआ तो अन्य कई लोगो से एप्प को दिखाया जब कई लोगो ने देखा तो विश्वास हुआ कि वो डेढ़ करोड़ रुपया जीत चुका है। दीपू सिर्फ आठवीं पास अब जीती हुई राशि को परिवार के सलाह से सेव करेगा या बिजनेस बढ़ायेगा। दीपू ओझा ने कहा कि मम्मी-पापा घर में नही है। वह बाहर गए हुए है। जब वे लोग लौट के आएगें तो तब उनके निर्देश पर पैसे को खर्च करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले भी बिहार का युवक जीत चुका है एक करोड़ रुपए

बता दें कि इससे पहले बिहार के आरा में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम-11 से 1 करोड़ रुपए जीते थे। आरा जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव निवासी वेंकटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ड्रीम-11 में विजेता बने थे। सौरभ कुमार एक साल से ड्रीम-11 पर टीम बनाकर जीतने की कोशिश कर रहे थे।