गर्मी का कहरः कचरा चुनने निकला युवक छटपटाकर सड़क पर गिरा, मौत
केटी न्यूज /आरा
शहर के नवादा मोहल्ले में रविवार की दोपहर अचानक तबीयत खराब होने से कचरा चुनने गये युवक की मौत हो गयी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत युवक नवादा मोहल्ला निवासी गोरख राम का 25 वर्षीय पुत्र कल्लू राम था। मौत का कारण भीषण गर्मी और लू बताया जा रहा है। उसके पिता गोरख राम ने बताया कि उनका परिवार कचरा चुनने का काम करता है। रविवार की दोपहर उनका बेटा कल्लू राम कचरा चुनने के लिए निजी होटल की ओर गया था। वहां सड़क किनारे वह अचानक गिर पड़ा और छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर चले गए। उसके पिता गोरख राम ने अत्यधिक गर्मी होने के कारण अपने बेटे की मौत होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सीता देवी, तीन भाई राहुल, रोहित, पवन व दो पुत्री निशा एवं मनीषा है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। बता दें कि भोजपुर में इन दिनों हीट स्ट्रोक चल रहा है। इसकी चपेट में आने से रोज लोगों की जान जा रही है। महज चार दिनों में जिले में कम से कम दर्जन भर लोगों की मौत गर्मी और उससे जुड़ी बीमारियों की वजह से हो चुकी है।