साफ्ट टेनिस में कैरियर बनाने की है अपार संभावनाएं - धर्मवीर कुमार
राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ साफ्ट टेनिस एसोएिशन का कार्यशाला
केटी न्यूज/डुमरांव
साफ्ट टेनिस एक एशियार्ड खेल है। यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है तथा इसमें खिलाड़ियों को कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं है। उक्त बातें साफ्ट टेनिस एसोसिएशन बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने रविवार को कही। वे स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में जिला साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के एक दिवसीय कार्यशाल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि यह एक नया खेल है तथा कम पैसे तथा सीमित संसाधानों में खेला जा सकता है। इसके लिए बड़े फिल्ड की आवश्यकता भी नहीं है तथा खिलाड़ियों को चोट चपेट की संभावना भी न के बराबर होती है। कार्यशाल में बक्सर जिले में साफ्ट टेनिस को बढ़ावा देने पर मंथन किया गया तथा कई योजनाएं भी तैयार की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए साफ्ट टेनिस एसोसिएशन बक्सर के संरक्षक राजीव कुमार ने कह कि जिलेभर में साफ्ट टेनिस को बढ़ावा देने के लिए सघन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है
तथा सितंबर महीने में इसी मैदान पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में नयें खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों तथा कौशल को बताने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें पटना बनाम बक्सर के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में पटना की टीम 4-2 से विजयी रही। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस कुमार, रेफरी अरबिंद किशोर, सागर सिंह, राज सिंह, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, होशियार सिंह सागर व नीतीश कुमार जैसे साफ्ट टेनिस के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अलावे बक्सर जिले के सचिव सह कोच नमो नारायण मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता शिबू दूबे, नवनीत श्रीवास्तव, विनय कुमार, धनंजय पांडेय, मुखिया सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।