विसर्जन के दौरान गली में डीजे घुमाने को लेकर मारपीट, दो जख्मी

सरस्वती पूजा के विसर्जन में गली में डीजे घुमाने को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनका इलाज चौसा सीएचसी में किया गया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित तिवाय गांव की है।

विसर्जन के दौरान गली में डीजे घुमाने को लेकर मारपीट, दो जख्मी

केटी न्यूज/राजपुर

सरस्वती पूजा के विसर्जन में गली में डीजे घुमाने को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनका इलाज चौसा सीएचसी में किया गया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित तिवाय गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को तिवाय गांव में सरस्वती पूजा का एक कमिटी द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था। इसके तहत डीजे बाजा पर डांस करते हुए युवकों की टोली पूरे गांव में भ्रमण कर अब विसर्जन करने जा रहे थे।

तभी उसी गांव का जरनेटर संचालक द्वारा युवकों से फरमाइश करते हुए दुबारा गली में मूर्ति घुमाने की बात की लेकिन, पूजा समिति के युवकों ने इस बात को खारिज करते हुए मना किया गया। तो जरनेटर वाले युवक ने अपना सारा सामान खोलकर ले जाने की धमकी दी। तो पूजा समिति के युवकों ने इसका विरोध किया गया।

इस बात बहस होते-होते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच दोनों गुट की ओर से मारपीट शुरू हो गई। जिसमे पूजा समिति के दो लोगों का सिर फूटने से जख्मी हो गए। जिनका इलाज चौसा सीएचसी में कराया गया। इस मामले में राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने को बताया गया।