जिला कांग्रेस कमेटी ने दिवंगत नेता राज नारायण दुबे को दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राज नारायण दुबे के सम्मान में बुधवार को उनके पैतृक निवास नियाज़ीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी ने दिवंगत नेता राज नारायण दुबे को दी श्रद्धांजलि

केटी न्यूज/सिमरी

 जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राज नारायण दुबे के सम्मान में बुधवार को उनके पैतृक निवास नियाज़ीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की। उन्होंने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि राज नारायण दुबे  एक सच्चे कांग्रेसी सिपाही थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संगठन और जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

डॉ. पांडे ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिला कांग्रेस कमेटी दुबे परिवार के साथ हर सुख-दुःख में खड़ी रहेगी और संगठन उन्हें हमेशा अपने परिवार का हिस्सा मानता रहेगा। उन्होंने दिवंगत नेता की सादगी, ईमानदारी और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ी को दिशा देगी।

कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संजय कुमार पांडे, रोहित उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, भरत यादव, अजय ओझा, सत्यानंद मिश्रा, राजू यादव, संजय कुमार दुबे सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय दुबे के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पूरा वातावरण श्रद्धा और भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।